Fun Zone


Shoudn't we start eating iPhones?





Oh, He is too dangerous!!



1.     एक लड़का और लड़की डेटपेडिनर कर रहे थे होटल में .
.
.
लड़का :घिरे बादलो मैं तेरी याद आती हैi
.
.
सावन के आने से तेरी याद आती है
बारिश की बूंदोमै तेरी याद आती है ..
   .
   .

लड़की : हाँ जानती हु तेरी छतरी देनी है कमीने ताने मत मार

2.     एक इंजीनियरिंग कॉलेज के सभी शिक्षकों को एक टूर पर ले जाने के लिए एक
हवाई जहाज में बैठाया गया..!!
जब सभी शिक्षक बैठ गए तो पायलट ने बड़ी ही ख़ुशी
से घोषणा की-
.
.
.
.
'‘
आप सभी गणमान्य शिक्षकों को यह जान कर खुशी होगी कि जिस प्लेन में आप
बैठे हैंउसे आप ही के कॉलेज के होनहार विद्यार्थियों ने बनाया है...!!’'
.
.
बस फिर क्या था..!!
इतना सुनते ही सभी शिक्षक इस डर से नीचे उतर गए कि कहीं उड़ान
भरते ही विमान दुर्घटना ग्रस्त ना हो जाए...!!
.
   लेकिन प्रिंसिपल
साहब बैठे रहे...!!
यह देख पायलट उनके पास गया और उनसे पूछा-
सरसभी टीचर अपने विद्यार्थियों का नाम सुनते ही डर कर उतर गए लेकिन
आप क्यों नहीं उतरे..??
क्या आपको डर नहीं लग रहा है..??
.
.
.
प्रिंसिपल ने जवाब दिया-
मुझे अपने कॉलेज के शिक्षको से भी ज्यादा अपने विद्यार्थी पर भरोसा है।
.
.
.
.
देख लेना यह प्लेनस्टार्ट ही नहीं होगा...!!...

No comments